फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही से बड़ी संख्या में चोरी का सामान व तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक विद्या सागर तिवारी, उपनिरीक्षक सुबोध यादव, उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की घटना में वांछित मोअज्जम पुत्र नशरत निवासी गढ़ी अब्दुल मजीद खां, आदित्य कठेरिया पुत्र रमेश चन्द्र कठेरिया, सुमित पुत्र राजू निवासी गढिय़ा काशीराम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मोअज्जम व आदित्य ने बताया कि हम लोग रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों के घरों में चोरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। सुरक्षा की दृष्टि से तमंचा भी रखते है। आरोपियों की निशानदेही पर बाइक, गैस चूल्हा, एलईडी आदि सामान व तमंचा कारातूस बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।