फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की घटना में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपियों से मोबाइल फोन व नगदी बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बुधवार को कोतवाली कायमगंज पुलिस अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम अमन उर्फ पंकज पुत्र सूरजपाल व दूसरे ने अपना नाम गौरव पुत्र पंडा उर्फ वीरू निवासीगण ममापुर कोतवाली कायमगंज बताया। जांच के दौरान पता चला कि दोनों चोरी की घटना में वांछित चल रहे थे। पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चोरी का 1 मोबाइल फोन व 4160 रुपये बरामद हुआ। वहीं शमशाबाद पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में वांछित जगपाल पुत्र जयराम निवासी भुलभुलापुर चम्पतपुर थाना शमसाबाद को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपी के पास से चोरी का 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।