फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति से अपने नाम पंजीकृत कराये गये टै्रक्टर कीमत 1,43,489 रुपये कीमत का थाना मेरापुर पुलिस ने धारा 14(1) के अन्तर्गत टै्रक्टर को कुर्क कर लिया।
कोतवाली मोहम्मदाबाद में वर्ष 2022 में गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित मामले में मेरापुर पुलिस ने अभियुक्त सौरभ यादव पुत्र वेदराम सिंह निवासी करतरा थाना किशनी जनपद मैनपुरी जो कि उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप में लिप्त पाया गया। इसी के तहत गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया।