पुलिस बोली मामला आपसी विवाद का है, आरोपी को पूछताछ के बाद छोड़ा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके सात वर्षीय पुत्र के साथ गांव के युवक ने कुकर्म किया। इसकी जानकारी गांव के लोगों ने मेरे ससुर को दी। पूछने पर पुत्र ने बताया कि आरोपी युवक ने ट्यबवेल व मक्का के खेत में कुकर्म किया। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी संजय राय से घटना के संदर्भ में जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। शिकायत पर मौके पर पहुंचकर जांच की थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पूछताछ कर छोड़ दिया। मामला एक महीना पुराना है आपसी मारपीट का है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।