Headlines

झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों में भारी बवाल, पुलिस ने की चार राउंड हवाई फायरिंग

झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों में झड़प हो गई है. मंगला जुलूस के दौरान सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई. पथराव हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के पास किया गया, जहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसके बाद पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी ,जिससे भीड़ तितर-बितर हुई. रात 11 बजे की घटना है और फिलहाल हालात काबू में हैं.

झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार को भारी हंगामा हो गया, जहां रामनवमी के मौके पर निकाले जाने वाला मंगला जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना हुई. मंगला जुलूस हजारीबाग के अलग-अलग मुख्य चौराहों से होकर गुजरता है. इसी बीच जब जुलूस हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के पास पहुंचा तो जुलूस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया.

इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे कम करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. पुलिस ने इस दौरान चार राउंड हवाई फायरिंग की. फिर तब जाकर फायरिंग के बाद भीड़ कम हुई. बताया जा रहा है कि सांप्रदायिक गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद के बाद ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस दौरान तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई है.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

जुलूस के दौरान विवाद की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर लाठीचार्ज भी किया. इस घटना के बाद हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही वरीय पदाधिकारियों ने भी वहीं पर अपना कैंप लगाया हुआ है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ भी की है.

दोनों समुदाय के लोगों को समझाने में लगी पुलिस

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाठीचार्ज की और चार राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर भीड़ तीतर-बीतर हुई. घटनास्थल पर पुलिस और हजारीबाग के वरीय पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं. स्थिति अभी नियंत्रण में है, दोनों समुदाय के लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

गिरिडीह में होली के दिन हुई थी हिंसा

बता दें कि इससे पहले झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थम्भा में 14 मार्च को होली के दिन हुई हिंसा हुई थी. इसे लेकर सियासत अभी भी जारी है. विपक्ष ने इस घटना को दूखद बताते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है और कहा था कि यह राज्य सरकार की लापरवाही का परिणाम है. साथ ही पुलिस बल की तैनाती नहीं करने का भी आरोप लगाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *