फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर मण्डी में बीएसएफ जवानों के अलावा सुरक्षा हेतु पुलिस को तैनात किया गया है। गेट के पास वैरियल लगाकर पुलिस फोर्स तैनात है। एक दर्जन पुलिस कर्मी ईवीएम की सुरक्षा में तैनात किये गये है, जबकि जिन कक्षों में ईवीएम बंद है उन कक्षों के बाहर बीएसएफ के जवान तैनात है। चप्पे-चप्पे पर पैरा मलेटरी फोर्स की तैनाती के अलावा यूपी पुलिस भी तैनात है। अंदर की सुरक्षा के लिए पैरा मिलेटरी फोर्स लगाया गया है। जबकि बाहरी गेट पर यूपी पुलिस का पहरा है। मण्डी में हर आने-जाने वाले से पूछताछ हो रही है। सपा प्रत्याशी की ओर से ईवीएम की रखवाली के लिए नेताओं की टीम लगायी गई है। वहीं भाजपा की ओर से अभी तक कोई भी व्यक्ति रखवाली के लिए नहीं लगाया गया है। पुलिस कर्मी ने बताया कि १२ घंटे ड्यूटी के बावजूद भी पानी तक नहीं कोई पूछने आ रहा है। जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाह्न करना है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मी के अलावा एलआयू ने सुरक्षा टीम का जायजा लिया।