17 निर्मित व 8 अद्र्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कम्पिल/एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्रों ंका निर्माण करने वाले 02 अभियुक्तगण को 17 निर्मित व 08 अद्र्धनिर्मित अवैध शस्त्र तथा शस्त्र बनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनसार थाना कम्पिल/एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा आज शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे 02 अभियुक्तगण बृजेश शर्मा पुत्र पोखपाल शर्मा निवासी ग्राम भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज, जयवीर जाटव पुत्र रूप सिंह निवासी नरदोली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को अवैध शस्त्र फैक्ट्री के उपकरण, तमंचा, अर्धनिर्मित तमंचा आदि सहित गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार को थानाध्यक्ष कम्पिल जितेन्द्र चौधरी मय हमराह फोर्स के थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गश्त करते हुये एसओजी प्रभारी उ0नि0 जितेन्द्र पटेल मय टीम व सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 विशेष कुमार मय टीम के साथ पहुंचे। जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी है कि कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष कम्पिल तीन टीम बनाकर मुखविर के बताये हुए स्थान पर पहुंचे। तीनों टीमों के पुलिस कर्मियों ने बताये गये स्थान को चारों तरफ से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर बिना भागने का मौका दिये दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण आदि बरामद हुये। बरामद अवैध शस्त्र फैक्ट्री को नियमानुसार सील कर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि तमंचा बनाकर उनकी बिक्री करते हैं। इस दौरान 17 निर्मित व 08 अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए। अभियुक्त बृजेश शर्मा पर पांच मुकदमे तथा अभियुक्त जयवीर जाटव पर तीन मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।