पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोरंजन कालिया के घर में जोरदार धमाका हुआ है। जिस वक्त धमाका हुआ, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया घर पर ही मौजूद थे। बीजेपी नेता समेत परिवार के लोग इस घटना से काफी डर गए। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। इस मामले की जांच की जा रही है।
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर आवास पर सोमवार देर रात धमाका हुआ. आशंका जताई जा रही है कि उनके घर ग्रेनेड फेंका गया है, हालांकि पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है. जालंधर के डीसीपी मनप्रीत सिंह ने कहा कि फोरेंसिक टीम निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी.
#WATCH | Punjab | Dhanpreet Kaur, Jalandhar Police Commissioner, inspected the situation outside the residence of BJP Leader Manoranjan Kalia, where a blast incident was reported at around 1 am.
A police team and forensic team are present at the spot. Investigation is underway. pic.twitter.com/9k82kINEUr
— ANI (@ANI) April 8, 2025
बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि रात करीब 1 बजे धमाका हुआ. मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है. बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है. इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा. सीसीटीवी की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं.
बीजेपी नेता के घर फेंका गया विस्फोटक
दरअसल पंजाब सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर सोमवार देर रात विस्फोटक फेंका गया.आशंका जताई जा रही है कि उनके घर ग्रेनेड फेंका गया है.पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अभी ये साफ नहीं है कि ये ग्रेनेड हमला था या उनके घर पर कोई और विस्फोटक फेंका गया है.
जोरदार धमाके से टूटी घर की खिड़कियां
सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे तीन से चार युवक एक ई-रिक्शा पर आये और मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोटक फेंककर फरार हो गए. विस्फोटक घर के अंदर उनकी कार के पास जाकर गिरा. जोरदार धमाके से कार के साथ ही घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गये. इतना ही नहीं जमीन पर गड्ढा भी हो गया है. घटना के समय मनोरंजन कालिया घर पर सो रहे थे. फिलहाल घटना में मनोरंजन कालिया और उनका पूरा परिवार सुरक्षित है.
पटियाला की बादशाहपुर पुलिस चौकी में धमाका
इससे पहले, पटियाला की बादशाहपुर पुलिस चौकी में एक अप्रैल को रात दो बजे तेज धमाका हुआ। धमाके से पुलिस चौकी की खिड़की के शीशे टूट गए। हालांकि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उधर, पुलिस ने ग्रेनेड हमले की आशंका से इन्कार किया है। एसएसपी डाॅ. नानक सिंह ने बताया कि चौकी के आसपास खेतों में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कहीं पर धमाके की सामग्री के अवशेष या फिर कोई अन्य सामान नहीं मिला, ग्रेनेड हमले का संकेत मिल सके। मामले की जांच की जा रही है।