नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जिले में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तथा कई वाहनों के चालान काटे।
कस्बा नवाबगंज में गुरुवार को थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने एसपी विकास कुमार के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष जयप्रकाश पुलिस बल के साथ रोड गस्त करते हुए होटल, धार्मिक स्थल तथा शराब की दुकानों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कई संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गई। थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने बताया की उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी तथा पूछताछ व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत अनलीगल तरीके से चल रहे वाहनों, जैसे शराब पीकर तीन सवारी तथा बगैर कागजात के चल रहे वाहनों के चालान काटे। इस मौके पर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, दरोगा गिरीश चंद्र, कांस्टेबिल नीरज कुमार, सुरेश कुमार, गणेश शंकर आदि लोगों उपस्थित रहे।