समधन, समृद्धि न्यूज़। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए जहां एक ओर संदिग्ध लोगों की खोजबीन की वहीं दूसरी ओर कई बाइकों का चालान काटा गया साथ ही पेट्रोल पंप पर पहुंचकर निरीक्षण कर बोतल में पेट्रोल न देने के निर्देश दिए
शनिवार दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन एवं कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा के नेतृत्व में समधन चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने दलबल के साथ समधन सिद्दीकी पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सुरक्षा दृष्टि से निरीक्षण किया और मौजूद कर्मियों को बोतल में पेट्रोल न देने की बात कही इसके बाद मलिकपुर तेराजाकेट मोड़ पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग की गई इस दौरान उन्होंने 10 बाइकों का चालान काटा साथ ही हेलमेट लगाने की सलाह दी
उधर रामाश्रम चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने कन्नौज जनपद की सीमा पर बेरी कोटिंग कर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिससे अराजकतत्वों में हड़कंप मच गया।