कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव सत्तार नगर के पास लगभग 29. डिसमिल भूमि पर अदालत के आदेश के पर तहसीलदार विक्रम सिह चाहर, राजस्व कर्मी कोर्ट के अमीन जागेश्वर दयाल दीक्षित, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामअवतार कब्जा दिलाने पहुंचे, तभी स्थानीय लोगों ने विरोध शुरु कर दिया। इस दौरान स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी। किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और अदालत के आदेश का पालन करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दिवाकर को कब्जा दिलाया गया। राजस्व टीम ने नक्शे के आधार पर जमीन की नापजोख की। जैसे ही जमीन की नीव खोदने के लिए जेबीसी चलाई, तभी आसपास के ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया और कहा कि यह जमीन शमशानघाट की है। इस पर उपजिलाधिकारी कोर्ट मे मुकदमा भी चल रहा है। उनका कहना है कि सन्तोष दिवाकर की जमीन इसके पीछे हिस्से में है। मौके पर विधायक सुरभि के पति डा0 अजीत गंगवार ने पहुंचकर कोर्ट के अमीन से बात की। अमीन ने बताया कि नक्शे के अनुसार वादी सन्तोष दिवाकर को इसी भूखण्ड पर कब्जा दिया जाना है। हम लोग अदालत के आदेश का पालन करा रहे है और इसी के तहत वादी को कब्जा दिलाया।