फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने ग्राम लकूला में दविश देकर भारी मात्रा में लहन तथा कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने लहन को नष्ट कर दिया तथा मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 कुमार गौरव सिंह मय स्टाफ एवं पुलिस टीम थाना कादरीगेट द्वारा संदिग्ध ग्राम बाग लकूला में दविश दी गई। जहां से लगभग 1100 किलोग्राम लहन नष्ट की गई। 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान तीन अभियुक्त प्रमोद पुत्र विजय बहादुर निवासी बाग लकूला थाना कादरीगेट, शिव कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम बाग लकूला थाना क़ादरीगेट, अर्जुन पुत्र लखन निवासी ग्राम बाग लकूला थाना कादरीगेट को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई।