फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पीडि़त ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह नेकपुर चौरासी फतेहगढ़ का निवासी है। उसकी पुत्री जो कि राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में कक्षा 11 की छात्रा है। पिछले वर्ष विकास कुमार पुत्र सत्यपाल गौतम निवासी भीमसेन मार्केट अम्बेडर नगर कालोनी कोतवाली फतेहगढ़ मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। मंैने कोतवाली फतेहगढ़ में विशाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मेरी पुत्री को पुलिस ने बरामद किया था और विशाल को जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद विशाल फिर मेरी पुत्री से फिर चोरी छिपके मोबाइल फोन से बात करने लगा। दिनांक ०९.११.२०२२ को रात के करीब १ बजे जब हम लोग सोये हुए थे तभी खटपट की आवाज सुनकर मेरी आंख खुली, तो मेरी पुत्री बिस्तर पर नहीं थी। मैंने तुरंत अपनी पत्नी व बड़ी बेटी को जगाकर तुरंत ही बाहर आया। घर का दरवाजा खुला था। मेरी पुत्री को विशाल मोटर साइकिल पर बैठाकर ले जा रहा था। मैंने उसे आवाज देकर रोका, लेकिन वह नहीं रुका, तभी मैं विशाल के घर गया और मैंने शिकायत की कि मेरी पुत्री को वापस कर दो, तभी उसका भाई सोनू सिंह, रवी सिंह व पिता सत्यपाल गाली-गलौज कर मुझसे झगडऩे लगे और बोले हम अपने लडक़े को नहीं बुलायेंगे। मेरी पुत्री को भगाने में सोनू, रवी, सत्यपाल ने सहयोग किया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने आज युवती को बरामद कर लिया है।