राजेपुर, समृद्धि न्यूज। खाकी ने गुमशुदी की तहरीर मिलने के कुछ ही घंटे बाद बच्चे को बरामद कर परिजनों को सकुशल सौंप दिया। जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के अंतर्गत गांव बदनपुर निवासी लालू ने अपने 15 वर्षीय पुत्र आजाद के गुम होने की तहरीर 20 अप्रैल को थाना पुलिस को दी। तहरीर मिलने के बाद क्राइम इंस्पेक्टर कामिल खान ने में फोर्स के साथ बच्चे की खोजबीन शुरू की। कुछ घंटे के बाद चाचूपुर तिराहा पर एक ठेली के पास से बच्चे को बरामद कर थाने ले आए। घर से भागने के संबंध में पूछताछ करने पर आजाद ने बताया कि मैं कक्षा 6 का विद्यार्थी हूँ। आर्थिक तंगी के चलते हमारे मां-बाप ने शिक्षण कार्य बंद करवा दिया। इसी बात को लेकर मां ममता से शाम को कहासुनी हो गई थी। जिससे नाराज होकर मैं घर से भाग आया था। क्राइम इंस्पेक्टर कामिल खान ने आजाद के पिता को बुलवाकर बेटा आजाद को सौंप दिया। साथ ही कक्षा 6 की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी 1 वर्ष के लिए ली। साथ ही शिक्षा के बारे में जागरुक करते हुए लालू को बताया कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें। आज की शिक्षा से उनका कल भविष्य उज्जवल हो सके।