कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा

एमआईसी में दोनों पालियों में 219 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन द्वारा कड़ी सुरक्षा में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का आरक्षित नागरिक भर्ती परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई। जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक भर्ती परीक्षा 31 अगस्त को समाप्त हुई।
एमआईसी फतेहगढ़ में परीक्षा के अंतिम दिवस पर प्रात: काल में 408 परीक्षार्थियों में 300 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 105 अनुपस्थित रहे। जबकि सायं पाली में 408 परीक्षार्थियों में 294 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 114 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, केंद्र व्यवस्थापक लेफ्टि0 गिरिजाशंकर, केंद्र प्रभारी (पुलिस) राजेश कुमार की कड़ी सुरक्षा में सघन तलासी के साथ चेकिंग, फ्रिक्सिंग का कार्य कराया गया। केंद्र व्यवस्थापक द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में सकुशल परीक्षा संपन्न हुई है। यह परीक्षा अति सम्वेदनशील थी। सभी पर सकुशल परीक्षा सम्पादित कराने की बड़ी जिम्मेदारी थी। केन्द्र व्यवस्थापक लेफ्टि0 गिरिजाशंकर ने परीक्षा में सहयोग देने वाले प्रत्येक अधिकारी, शिक्षक व सभी सहयोगी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से विद्यालय की परीक्षा टीम में मयंक रस्तोगी, अरविंद कुमार, विश्वप्रकाश, प्रबल प्रताप सिंह, रामेश्वर दयाल, निरुक्त मिश्रा, राजीव यादव, अंकित तिवारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *