Headlines

सर्राफा कारोबारी लूट व हत्या का जल्द खुलासा करें पुलिस : ऊषा दुबे

कांग्रेसियों ने सर्राफा व्यवसाई व उसकी मंगेतर के परिजनों के आवास पर पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना 

प्रदेश सचिव विजय मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ हर समय खड़ी है

समधन, समृद्धि न्यूज़। विगत दिनों पूर्व में कस्बा समधन के पास सर्राफा व्यवसाई के गोली मारकर की गई लूट व हत्याकांड घटना में समधन के मोहल्ला दारासराय निवासी अय्याज खान पुत्र नायाब खान की इलाज के दौरान कानपुर में मृत्यु हो गई थी बीता शुक्रवार की शाम मलिकपुर से अपनी दुकान बंद कर घर लौटते समय समधन मेन सड़क संतोषा रोड़ के पास बदमाशों ने अय्याज खान को गोली मारकर जेवर व नकदी से भरा थैला लेकर फरार हो गए थे सर्राफ कारोबारी की मौत से नगर व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी इस घटना के बाद सर्राफा कारोबारी की मंगेतर मलिकपुर निवासी नफीस खान की पुत्री ने बीता सोमवार सुबह सदमे में आकर फांसी लगाकर जान दे दी थी 


  सर्राफ कारोबारी  मृतक अय्याज खान व उसकी मंगेतर के आवास पर बुधवार को पहुंचे कांग्रेसी नेता प्रदेश सचिव विजय मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा दुबे, डाक्टर जहीर अहमद,आकिल हुसैन,आफाक हुसैन,कलीम खान,जमील खान ,भोला सिद्दीकी ने मृतक के पिता नायाब खान व सराफा व्यवसाई की मंगेतर के पिता नफीस खान को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ हर समय खड़ी है। इस निन्दनीय घटना से हम सभी को काफी दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि सर्राफा कारोबारी से लूट और हत्याकांड करने करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए  पांच दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथ अभी भी खाली हैं। अगर जल्द खुलासा न हुआ तों हम सभी कांग्रेसी लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *