फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तेज रफ्तार बाइक सवार ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार घायल हो गये। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडि़त ने बाइक सवारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष अल्लाहगंज ने पीडि़त पर ही मुकदमा दर्ज कर उसकी क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया। पीडि़त ने शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की, लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही पीडि़त की कार को छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी संदीप कुमार शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा ने पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को दिये शिकायती पत्र में दर्शाया कि वह ३ नवम्बर को अपने परिवार के साथ अपनी अल्टो कार यूपी 78 डीसी 0205 से अल्लाहगंज जा रहा था। जैसे ही हुल्लापुर से आगे निबऊ नगला तिराहे पर पहुंचा, तभी निबऊ नगला क तरफ से एक प्लेटिना बाइक संख्या यूपी 27 बीडी/ 9592 तेज रफ्तार से लहराते हुए आये और मेरी कार में टक्कर मार दी। जिससे मैं घायल हो गया। जानकारी होने पर मेरी पत्नी ने अपने भाई को भेजकर मुझे लोहिया अस्पताल पहुंचाया। ४ नवम्बर को मैने अल्लाहगंज थाने में तहरीर दी। जिसके बाद मुझे अगले दिन आने को कहा गया। जब मैं दूसरे दिन पहुंचा तो मुंशी ने बताया कि थानाध्यक्ष ने तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया है। जब मैंने रिपोर्ट देखी तो उसमें सब उल्टा लिखा था। पुलिस ने उपरोक्त बाइक सवारों को अभियुक्त ना बनाकर जो नशे की हालत में थे, उनकी जगह मुझे आरोपी बना दिया, जबकि मैने आरोपियों की डाक्टरी रिपोर्ट भी दी थी। उसके बाद भी मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवा दिया। जब मैने एसओ ओम प्रकाश से कहा तब उन्होंने कहा अगर आप सही कह रहे हो तो चार शपथ पत्र बतौर गवाह लाकर दे दो मैं मुकदमे को यही स्पंज कर दूंगा। मैं मौके पर गया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की सभी ने बताया कि वह बहुत नशे में थे और गलती बाइक वालों की ही थी, इसीलिए चार लोगों ने शपथ पत्र बनवा कर दिए मैं जब शपथ पत्र लेकर थाने गया। तब एसओ ओमप्रकाश ने कहा इनको सीओ से आदेश करवा लाओ। सीओ अजय राय जलालाबाद अमरोहा मेले में ड्यूटी पर थे, उनकी जगह जलालाबाद का कार्यभार तिलहर सीओ अमित चौरसिया जी देख रहे थे। मैं उनके पास गया काफी साक्षी देने के बाद उन्होंने प्रार्थना पत्र पर आदेश किया। जब शपथ पत्र में लेकर थाने पहुंचा तब एसओ ने कहा कि इनको दे जाओ और दो-तीन दिन बाद विवेचना करवा कर गाड़ी को छोड़ दूंगा। उसके बाद जब मैं गया तब मुझसे कहा कि एक टेक्निकल करवा कर लो और अपनी गाड़ी ले जाओ और जब मैं टेक्निकल करवा के एसओ दिया को दिया, तब मुझसे कहा की सुविधा शुल्क के नाम पर ५० हजार रुपये मांगे। मैने इसकी शिकायत शाहजहांपुर एसपी राजेश से की। उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और सीओ ज्योति यादव को निर्देश दिया। सीओ ज्योति यादव ने अपने हेड कांस्टेबल पिंकी को बयान लेने को कहा, मेरे सारे बयान हुए मुझे बयान की कॉपी दी गई और भरोसा दिया गया कि इसमें जो भी दोषी है उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन अभी तक कार्यवाही में कुछ नहीं हुआ और न ही मेरी कार को मुझे दिया गया। पीडि़त का आरोप है कि उसकी कार का सामान बदला जा सकता है। पीडि़त ने बताया कि वह शिव शक्ति अखाड़े का प्रचारक कार्यकर्ता है। पीडि़त ने एसपी शाहजहांपुर से कार्यवाही की मांग की है।