संकिसा/मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मेरापुर परिसर में गुरुवार शाम थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से थाना प्रभारी ने अपील की कि शुक्रवार को जुमें की नमाज है।दोनों समुदाय के लोगों को गंगा जमुनी तहजीब से रहना है। कोई अराजक तत्व गड़बड़ी करता है तो इसकी सूचना तत्काल थाने में दें। ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। इस समय ज्ञानवापी का प्रकरण भी न्यायालय में चल रहा है।
उसको लेकर कुछ चंद लोग माहौल भी बिगाड़ सकते हैं। ऐसे लोगों से सावधान व सतर्क रहना है।आगे लोकसभा के चुनाव भी आने वाले हैं। इसको लेकर भी आप लोगों को सोहार्द बनाए रखना है। अगर कहीं जुआ, अवैध शराब आदि की जानकारी मिले तो तुरंत थाने पर सूचना दें। पीस कमेटी की बैठक में ग्राम प्रधान सर्वेश यादव, धीरज साहू, भंते धम्म रत्न, भिक्षु अश्व घोष थैरो, मौलवी इस्माइल खां, बबलू खां, हाफिज मोनिश खां, जोगेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
थाना मोहम्मदाबाद पर सभी धर्म के धर्मगुरु एवं संभ्रांत व्यक्तियों की पीस कमेटी की बैठक की गई, कोतवाली प्रभारी ने सभी से अपील की कि यदि किसी प्रकार की अफवाह फैलाये माहौल बिगाडऩे के लिए तो तुरन्त सूचना पुलिस को दे। क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई अपराध घटित हो तो उसकी भी जानकारी पुलिस को दी। जिससे अंकुश लगाया जा सकें। सभी धर्मों के लोग अपने-अपने त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाये।