- एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी ग्रामीण मानुष पारीक ने थाने में मारा छापा
- थाना प्रभारी राम सेवक थाने की दीवार कूद कर हुआ फरार
- फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक के आवास से 9 लाख 96 हजार रुपए मिला कैश
- एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार में दर्ज हुआ मुकदमा
- आरोपी थाना प्रभारी की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें
बरेली : फरीदपुर थाने के थाना प्रभारी के कार्यालय के पीछे कमरे से पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने लगभग 9 लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं. बरामदगी के दौरान मौका पाकर थाना प्रभारी फरार हो गया. आरोप है कि थाना प्रभारी ने दो तस्करों को छोड़ने के बदले सात लाख रुपये रिश्वत ली थी, जिसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई थी. उसके बाद छापामारी की कार्रवाई की गई. फिलहाल, फरार थाना प्रभारी रामसेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. बरेली के फरीदपुर थाने में तैनात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामसेवक पर गंभीर आरोप लगा है. बुधवार की रात फरीदपुर थाने की पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में से दो स्मैक तस्करों को बिना लिखा पढ़ी के ही थाना प्रभारी रामसेवक ने करीब 7 लाख रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया और रिश्वत के पैसों को अपने कार्यालय के पीछे बने एक कमरे में रख लिया. इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को हुई तो गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक और क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह की संयुक्त टीम ने थाना प्रभारी के कार्यालय में छापा मारा. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक से शिकायत के बारे में पूछताछ के बाद ऑफिस के पीछे बने कमरे की तलाशी ली. अधिकारियों को कमरे से 9 लाख से अधिक नगद रुपये बरामद हुए. तभी मौका पाकर फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामसेवक मौके से फरार हो गए.