Headlines

वक्फ बिल में संशोधन के बाद पुलिस दिखी अलर्ट मोड पर

 नगर में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील
नवाबगंज/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में सरकार के द्वारा वक्फ बोर्ड बिल संशोधन होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखायी दिया। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नायब तहसीलदार मनीष वर्मा तथा थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने भारी पुलिस बल लेकर कस्बे में फ्लैग मार्च किया तथा मस्जिदों पर पहुंचकर थाना पुलिस ने जानकारियां जुटायीं। वहीं लगातार थाना पुलिस क्षेत्र में बनी मस्जिदों पर निगाहें रखे रही है। थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने लोगों से शांतिपूर्वक रहने की अपील की है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र, दरोगा इंद्रजीत सिंह, दरोगा हेमंत कुमार, दरोगा अभिलाष सिंह, दरोगा संतोष कुमार तथा थाने का समस्त पुलिस बल, बॉडी प्रोटेक्टर तथा हेलमेट के साथ सक्रिय अवस्था में फ्लैग मार्च का किया।
वहीं दूसरी ओर कायमगंज पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने पुलिस बल के साथ नगर मे फ्लैग मार्च किया। पुलिस कर्मी पैदल गश्त करते हुए कोतवाली पहुँचे। साथ ही लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान एसएससाई सुरजीत सिह, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, मन्डी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक शमसुद्दीन, कांस्टेबिल अंकित गंगवार, कांस्टेबिल सचिन कुमार, कांस्टेबिल विनीत कुमार, कांस्टेबिल अनुज कुमार, कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *