प्रदूषण नियंत्रण टीम ने तम्बाकू की गोदाम पर मारा छापा

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीएफओ द्वारा गठित प्रदूषण नियंत्रण टीम ने तंबाकू गोदाम पर पहुंचकर जांच की। टीम को देखते ही कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में व्यापारी नेता भी गोदाम पर पहुंच गए।
कायमगंज में गुरुवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहायक पर्यावरण अभियंता फरेश कुमार, पर्यावरण विशेषज्ञ गुंजा जैन, जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल टीम के साथ नगर से सटे कुकीखेल स्थित एक तंबाकूगोदाम पर पहुंची। टीम को देखते हुए गोदाम में मौजूद गोदाम स्वामी ने सौरभ गुप्ता ने फौरन व्यापारी नेताओं को सूचना दी। साथ ही अधिकारियों को गोदाम में काम ना होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, अमित सेठ, मनोज गंगवार, संजीव अग्रवाल, पीयूष गंगवार आदि व्यापारी मौके पर पहुंचे। जहां टीम के आने का कारण पूछा। जिस पर सहायक अभियंता ने कहा डीएम के निर्देश पर डीएफओ के संचालन में एक कमेटी का गठन किया गया है। जहां क्षेत्र में तंबाकू गोदामों व भट्टों आदि से होने वाले प्रदूषण की जांच के निर्देश दिए गए। यह कार्य नमामि गंगे परियोजना के तहत किया जा रहा है। उनका उददेश्य किसी का उत्पीडऩ करना नहीं है। इस पर व्यापारियों ने टीम को बताया कि नगर व आसपास की अधिकांश गोदामों में कार्य बंद हो गया है। अक्सर जीएसटी विभाग के छापे के कारण कार्य प्रभावित हुआ है। इस कारण गोदामों में कार्य नहीं हो रहा है। व्यापारी परेशान हंै। वहां से टीम नगर के ट्रांसपोर्ट चौराहे के पास स्थित महेंद्र नाथ अग्रवाल गोदाम में भी पहुंची। जहां कटर से तंबाकू की कटाई हो रही थी। उन्होंने उससे उड़ती हुई धूल की वीडियोग्राफी कर गोदाम स्वामी से प्रदूषण से संबंधित जानकारी की। उसके बाद टीम वापस लौट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *