Headlines

सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कमालगंज ब्लॉक स्थित आरपी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत मुख्य के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों ने पूरे जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी क्षमता और कला का प्रदर्शन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीजीआईसी हिसामपुर, द्वितीय स्थान आरपी इंटर कॉलेज कमालगंज एवं तृतीय स्थान फिरोज गांधी जनता इंटर कॉलेज का रहा। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में पहला स्थान आरपी इंटर कॉलेज, दूसरे स्थान पर जीजीआईसी हिसामपुर और तीसरे स्थान पर फिरोज गांधी जनता इंटर कॉलेज का रहा। प्रतियोगिता में आदर्श जनता इंटर कॉलेज रानूखेड़ा, पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज, स्वराजवीर इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज पहला आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कैप्टेन बलविंदर सिंह ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया।
वहीं 12 यूपी बटालियन एनसीसी के कर्नल अमर जीत मालिक के दिशा निर्देशन में आरपी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी कैप्टन बलविंदर सिंह की देखरेख में प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। रंगोली, नुक्कड़ नाटक, कविता, ब्याख्यान और पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। मेजर डा0 केके सिंह अपने कैडेट्सों के साथ शामिल हुए। पोस्टर प्रतियोगिता में आरपी इंटर कॉलेज के कैडेट अभिषेक मिश्रा ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मुस्कान, तृतीय स्थान ऋषभ ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया, द्वितीय स्थान प्रगति शुक्ला और तृतीय स्थान सुनयना ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *