फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोल्ड स्टोरेज के लिए आलू ले जाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने पर ट्राली पलट गयी। चालक व उस पर बैठे अन्य लोग बाल-बाल बच गये। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सड़क पर पड़े बोरो को हटवाकर रास्ता खुलवाया।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र राम महेश निवासी हरसिंगपुर गोवा थाना मऊदरवाजा ट्रैक्टर पर आलू लादकर गुरसायगंज जनपद कन्नौज स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में रखने जा रहे थे। जैसे ही जसमई चौराहे के निकट पहुंचे, तभी अधिक बजन होने के कारण ट्राली बीच सड़क पर पलट गयी। जिससे आलू से भरे बोरे बीच सड़क पर जा गिरे। जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। जानकारी होने पर रायपुर चौकी के सिपाही विपिन व अभिषेक ने पहुंचकर बीच सड़क से बोरों को हटवाकर यातायात सुचारु रुप से चालू कराया। इस दौरान चालक व उस पर बैठे अन्य लोग बाल-बाल बच गये।