आज शनिवार का आलू भाव ,, आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी कल जैसी ही लगभग 100 गाड़ी ,,भाव में 100 रुपए पैकेट की आज भी गिरावट हुई , आज 601 से 751 रुपए पैकेट में ज्यादातर बिक्री हुई , आलू की तौल पूरी 50 किलो करवाने के लिए शीघ्र ही मंडी प्रशासन के मध्य क्रेता व विक्रेता की वार्ता होगी ।