आज 2 अप्रैल का आलू भाव , आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी लगभग 35 से 40 मोटर रही , भाव स्थिर , हाईब्रिड आलू 901 से 1151 रुपए कुंतल व चिप्सोना , 3797 आलू 1101 से 1301 रुपए और लाल हालैंड आलू 1251 से 1501 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिक्री हुई , बिकवाली कमजोर रही ।
2 अप्रैल का आलू भाव 1151 रुपए कुंतल
