आज 5 मार्च का आलू भाव , आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी कल जैसी ही लगभग 70 से 80 मोटर , भाव में सुबह अच्छी बिक्री हुई बाद में लगभग 100 रुपए की गिरावट आई , गड्ड आलू 801 से 951 , हाईब्रिड छट्ठा आलू 1001 से 1121 रुपए , 3797 आलू 1101 से 1201 रुपए व लाल हालैंड आलू 1351 से 1501 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिक्री हुई , कानपुर , छिबरामऊ आदि मंडियों में भी गिरावट के चलते व साउथ के लिए कम खरीद के कारण गिरावट आई है तभी बिकवाली सुस्त रही ।
5 मार्च का आलू भाव 1501 रुपए कुंतल
