फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इंटर मीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में छूटे हुए परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए माध्यमिक सचिव द्वारा तिथि घोषित की गई है। 16 फरवरी को छूटे हुए परीक्षार्थियों के लिए अब 13 व 14 मार्च को प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विज्ञप्ति जारी कर 13 व 14 मार्च को इंटर मीडिएट की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को सम्मलित होने का अवसर प्रदान किया है। प्रयोगात्मक परीक्षा मुख्यालय स्थित महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में १३ व १४ मार्च को प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न होगी। इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वह छूटे हुए छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल करायें।