प्रधान भगा ले गया युवती को, पुलिस ने पकडक़र छोड़ा

परिजनों ने पूर्व प्रधान के खिलाफ दी तहरीर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दो दिन पूर्व प्रधान अपनी प्रेमिका को गांव से बहला फुसलाकर ले गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान को फोन कर थाने बुलाया। युवती के परिजनों ने प्रधान के विरुद्ध तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुसैनपुर के ग्राम प्रधान दिलीप कुमार गांव की ही एक युवती को बहला फुसलाकर कहीं ले गये थे। जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो युवती के पिता ने थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। जिस पर ग्राम प्रधान को हल्का के दरोगा हेमंत कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह उसको लेकर थाने आ जाएं, नहीं तो मामला बिगड़ जाएगा। पुलिस की चेतावनी सुनते ही ग्राम प्रधान युवती को गांव लेकर आया। जहां थाना पुलिस के मुताबिक सुबह से आने के बाद शाम 4.00 बजे तक गांव में पंचायत चलती रही, लेकिन बात नहीं बनी, तो युवती के पिता ने शाम को थाना पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर हल्का के दरोगा हेमंत कुमार ने ग्राम प्रधान को गांव से लाकर थाने में बैठा दिया और मामले की पूरी जानकारी की। थाने में ग्राम प्रधान की सिफारिश के कई फोन आये। जिसके बाद थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान को घर जाने दिया और बताया कि मामले को घर जाकर निपट लें, क्योंकि ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि होता है और यदि मामला न निपटा तो फिर वह ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *