टंकी निर्माण में घटिया ईंट लगाने का विरोध करने पर ठेकेदार व साथियों ने प्रधान को पीटा

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कायमगंज की ग्राम पंचायत रसीदाबाद तिवारियान निवासी प्रधान अजय कुमार पुत्र रामपाल ने दी तहरीर में कहा है कि मेरी ग्राम पंचायत मं पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। जिसके ठेकेदार मोनू व प्रिन्स हैं। वाउड्रीवाल में पीला ईट लगा रहे थे। जब मैंने जाकर कहा कि पीला ईट मत लगाओ। मैं ग्राम पंधान हूँ और गॉव की जनता ने जाकर मुझसे कहा। आप अच्छी ईट का प्रयोग करो और घटिया सामिग्री इस्तेमाल मत करो। मैंने उक्त ठेकेदारो को निर्माण कार्य करने से रोक दिया और मैं अपने घर चला गया। ठेकेदार प्रिन्स अपनी मोटर साइकिल से हमें बुुलाने आया और कहा कि कम्पनी के लोग आये हंै। पानी की टकी के पास तुम्हें बुला रहे हंै।

जब मैं मौके पर पहुंचा, तो वहाँ पर उक्त ठेकेदार व अन्य लगभग 7-8 लोग जो कि चार पहिया कार मे बैठे हुए थे और मय असलहों से लैस थे। मैं उन लोगों को नहीं जानता। मैं जैसे ही पहुॅचा तो उक्त लोग बोले कि तू ग्राम प्रधान है और तू कौन जाति का है। जिस पर मैंने कहा कि मै अनुसूचित जाति धानुक हूँ। तो मुझे उक्त सभी लोग जाति सूचक गालियों देने लगे। जब मैंने गालियां देने का विरोध किया, तभी उक्त लोगो ने लात-घूसों, थप्पड़ों से मारना पीटना शुरू कर दिया। मैं बचाव-बचाव चिल्लाता रहा, तो गांव के लोग दौडक़र आये और उक्त लोगो से मुझको बचाया। उक्त लोग जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गये। मंैने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दीष मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस कम्पित थाने आन की बात कहकर चली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *