
*व्यापारियों ने प्रत्याशी को लिया हाथोंहाथ, जिताने का दिलाया भरोसा
*सर्व समाज के लोगों ने लिया भाग, कई जगह कराया गया मुंह मीठा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रशांत कश्यप ने रैली निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
कस्बा नवाबगंज में निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत कश्यप ने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में रैली में भारी भीड़ जुटाकर लोगों को ताकत का एहसास कराया। नगर पंचायत क्षेत्र के गांव सलेमपुर, बरतल, दौलतपुर, रायपुर सहित नगर पंचायत क्षेत्र के कई गांवों के लोग एकत्र हुए और रैली निकालकर प्रशांत कश्यप के समर्थन में ताकत जुटाई। कस्बे में निकली ऐतिहासिक रैली को देखकर लोगों के होश उड़ गए और प्रशांत कश्यप के नाम के कसीदे भी पढऩे लगे। रैली का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय से लेकर कस्बे में होते हुए तिराहे तक नगला जाटवान के समीप तक गये तथा लोगों को रुक-रुककर दुकानदारों ने भी जलपान कराया तथा प्रशांत कश्यप को वोट देने का सभी ने आश्वासन दिया। हजारों की संख्या में चल रहे समर्थकों को प्रशांत कश्यप ने जगह-जगह जलपान की व्यवस्था तथा साथ में पानी की गाड़ी की भी व्यवस्था करवाई। जिससे किसी भी समर्थक को कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उनके समर्थक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे। जिससे कस्बे में उनकी लहर सी दौड़ गई है और सभी लोग प्रशांत कश्यप के जीतने की बात कहने लगे। इस मौके पर प्रशांत कश्यप, पंकज गुप्ता, डॉ0 पवन कुमार कश्यप, अरविंद राठौर, दुष्यंत कश्यप, संजीव कश्यप, कौशलेंद्र तिवारी, रामशरण कश्यप, रामदास कश्यप, जुगल किशोर जाटव, अनवर अली कोटेदार तथा गांव बरतल से सभी समुदायों के लोग एकत्र हुए।