
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। कस्बा अमृतपुर में स्थित प्राचीन ठाकुरद्वारा स्थल पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर पथ संचलन के कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीण ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन कि हम भारतीयों को नववर्ष का उत्सव मनाना चाहिए, क्योंकि इस दिन से ही मां शक्ति स्वरूपा दुर्गा भगवती का अनुष्ठान व व्रत नव दिन के लिए किया जाता है। आज ही के दिन ही संत झूलेलाल का जन्म दिवस भी मनाते हैं। डॉ0 अंबेडकर का भी जन्मदिन मनाया जाता है और आज के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ0 केशव राव बलीराम हेडगेवार का जन्मदिवस भी हम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही मनाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमारा भारत देश जाग रहा है। वह दिन दूर नहीं जिस दिन हम हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को पूरा कर सकेंगे। कार्यक्रम की व्यवस्था जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चौहान लल्ला भैया ने देखी। इस अवसर पर संघ चालक मनोज, स्वयंसेवक राम दुलारे अवस्थी, स्वयंसेवक श्याम बिहारी अवस्थी, सह जिला शारीरिक प्रमुख श्याम मोहन मिश्रा, सुमित अवस्थी, जिला महाविद्यालीन विद्यार्थी कार्य प्रमुख प्रिंस चौहान, श्रीराम, रोहित, संदीप चौहान, नीरज अवस्थी, आर्यन अवस्थी आदि उपस्थित रहे।