Headlines

पीआरबी ने घायल बच्चे को पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलने पर छह मिनट में पहुंचे घटना स्थल पर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
मार्ग दुर्घटना में घायल बच्चे को पीआरबी छह मिनट के अंदर पहुंचकर बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। थाना कमालगंज के उबरीखेड़ा निवासी सचिन ने 112 पीआरवी पर सूचना दी कि अज्ञात मोटरसाइकिल एक बच्चे को टक्कर मारकर कमालगंज की तरफ भाग गया है और बच्चे को तुरंत एंबुलेंस की सहायता की आवश्यकता है। सूचना पाते ही पीआरबी यूपी 32डी0जी/2672 ने तुरंत 6 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बच्चे साहिल पुत्र दयाराम निवासी उबरीखेड़ा 14 वर्षीय को कमालगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया। जहां उसका उपचार शुरू हो गया और इस दौरान पीआरबी ने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पीआरबी पुलिस कर्मियों की काफी सराहना की। वहीं इस घटना के संदर्भ में जब उच्चाधिकारियों को जानकारी हुई की मात्रा पीआरबी ने 6 मिनट के अंदर घटनास्थल पहुंचकर घायल बच्चे को उपचार के अस्पताल पहुंचा। जिससे उसका समय पर उपचार हो सका। इस पर पीआरबी पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *