नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ससुरालीजनों ने गर्भवती विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर धक्के मारकर घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला कोठी निवासी रिंकी देवी पत्नी प्रदीप कुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया की उनके पिता सतीश चंद्र पुत्र अशर्फी लाल निवासी ग्राम इमादपुर थाना नवाबगंज ने बीते 3 दिसंबर 2021 को उसकी शादी शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कोठी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र शेर सिंह के साथ की थी। तब से ससुरालीजन पिता द्वारा दिये गये दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और आए दिन दहेज को लेकर मारपीट कर प्रताडि़त करते थे। अतिरिक्त दहेज में 5,00,000/- की मांग कर रहे थे। जिसमें बीते 19 नवम्बर 2023 को ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर धक्के मारकर घर से निकाल दिया। तब पीडि़ता अपने मायके आई और अपने मायके वालों को पूरी बात बताई। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर सास गुड्डी देवी, ननद कामिनी, शालिनी पुत्री शेर सिंह, शेर सिंह तथा पति प्रदीप कुमार के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। थाना पुलिस ने पीडि़ता को तहरीर के आधा