Headlines

इटावा: पति से विवाद के बाद नहर में कूदी गर्भवती महिला

इटावा:- पति से विवाद के बाद बसरेहर थाना क्षेत्र के लोहिया नहर में कूदी खुशबू नाम की गर्भवती महिला, पति ने फोन कर महिला के कूदने की डायल 112 पर सूचना दी,

फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी खुशबू की शादी औरैया के एरवाकटरा निवासी शिवम् से हुई थी, लेकिन विवाद के चलते 2 महीने से अपने मायके रह रही थी और आज पति के साथ वापस अपनी ससुराल आ रही थी, लोहिया नहर में सिक्का डालने के बहाने बाइक से उतर कर नहर में कूद गई, पुलिस और गोताखोरों की मदद से महिला को तलाश करने के प्रयास जारी है।

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे, 25 वर्षीय खुशबू पत्नी शिवम पुत्र भूरे सिंह, निवासी उमरैन, औरैया, अपने पति के साथ इटावा स्थित मायके से ससुराल वापस उमरैन जा रही थी। रास्ते में अचानक उसने नहर में सिक्के डालने के बहाने पानी में छलांग लगा दी। पति शिवम ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। खुशबू और शिवम की शादी 11 दिसंबर 2021 को हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *