नई दिल्ली। बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसी तरह बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले चुनाव आयोग का यह बड़ा फैसला है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 18 मार्च को केंद्रीय गृह सचिव और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। बताते चलें कि चुनाव में फर्जी वोटिंग का मुद्दा लगातार उठता रहा है। आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जाने के कदम को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
वोटर आईडी को भी आधार से लिंक करने की तैयारी
