आज 1008 श्रीराम स्वरुप की निकलेगी शोभायात्रा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भगवान श्रीराम की अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार 20 जनवरी को नगर में धूमधाम से रामस्वरुपों की शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें स्वरुप मैं हू राम यात्रा में शामिल होंगे और भगवान श्रीराम के 1008 स्वरूप राम बनने वाले बच्चों ने संघ कार्यालय नुनाई पर एकत्र होकर धनुष तैयार किए। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जय श्री राम का उद्घोष करते हुए बच्चे पूरी तन्मयता और लगन के साथ अपने लिए धनुष तैयार कर रहे हैं। जनपद में मैं हूं राम यात्रा का आयोजन शनिवार स्वराज कुटीर से हो रहा है। बच्चों में राम के भाव का जागरण करने के लिए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति द्वारा यह यात्रा आयोजित की जा रही है। आयोजकों ने सभी नागरिकों से यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है। इस अवसर पर चित्रांश मिश्रा, आकाश, कृष्णा, उज्जवल, हर्षित, आदृज, विनायक, यशवर्धन, कोको, सत्यम, लव आदि ने धनुष तैयार किये।