सर्वर डाउन रहने के कारण केवल 20 आईडी ही हो पाईं जनरेट
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज ब्लॉक में विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रधानों की आईडी को फीड करना था। जिसके चलते 2 पंचायत सहायकों की ड्यूटी फीडिंग करने के लिए ब्लॉक परिसर में लगाई गई थी, लेकिन सरवर डाउन होने के कारण केवल 20 आईडी ही फीड हो पाई। वहीं कुछ प्रधान इंतजार करके थककर वापस चले गए। बताते चलें विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत गांव में रहने वाले शिल्पकारों और कारीगरों को प्रधानमंत्री की इस विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा, लेकिन उससे पहले सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों को अपनी आईडी जनरेट करवानी पड़ेगी। जिसके बाद कोई भी ग्रामवासी कारीगर या शिल्पकार किसी भी लोकवाणी केंद्र में अपना पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकरण होने पर इस योजना के अंतर्गत उसको ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें उसे 500 रुपये खर्चा तथा ट्रेनिंग के अंतर्गत उसे एक किट प्रदान की जाएगी। जिसकी कीमत लगभग 15000 रुपए होगी और यही नहीं उसको यदि पैसे की जरूरत होती है तो प्रधानमंत्री की इस योजना के अंतर्गत उसको 5 प्रतिशत सालाना ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवा दिया जाएगा। जिसमें पहले चरण में 1,00,000/- रुपये तक तथा दूसरे चरण में 2,00,000/- रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। जिसके चलते आज ब्लॉक परिसर में कैंप का आयोजन किया गया। वहीं खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय ने इस कैंप का उद्घाटन किया तथा बताया कि यह फीडिंग जब तक चलेगी जब तक 118 ग्राम पंचायत की फीडिंग नहीं हो जाती है।