फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक विद्यालयों में अत्याधिक कोहरे एवंं ठंड के कारण समय परिवर्तन की मांग को लेकर प्रधानाचार्य परिषद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद में घने कोहरे एवं अत्याधिक ठंड के कारण छात्रों को विद्यालय आने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। सडक़ पर साइकिल चलाने में असुविधा हो रही है। अभिभावकों ने भी विद्यालय के समय में परिवर्तन की मांग की है। जनपद के महाविद्यालय व परिषदीय बेसिक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। माध्यमिक में कक्षा 1 से लेकर 5 व कक्षा 8 तक के छात्र विद्यालय आ रहे है। ऐसे में जनहित में 24 जनवरी तक विद्यालयों में प्रात:10:30 बजे से दोपहर ३ बजे तक का समय निर्गत करने की मांग की है। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला महामंत्री डा0 बृजभूषण सिंह व प्रधानाचार्य संदीप चतुर्वेदी सहित सभी प्रधानाचार्यों ने मांग की है।