अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

एनएकेपी इं0का0वि0 की टॉप छह छात्राओं को दी गई बधाई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किया गया था। विभिन्न विद्यालयों के बच्चे उत्तीर्ण रहे। एनएकेपी इंटर कालेज में सर्वाधिक अंक इंटर मीडिएट में रिद्धि प्रजापति ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। वहीं मुस्कान यादव ने 85 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 84.4 प्रतिशत अंक पाकर पारुल दीक्षित ने तृतीय स्थान पाया है। वहीं हाईस्कूल में परीक्षा फल 90.8 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अंक हाईस्कूल में पाने वाली विद्यालय स्तर पर तान्या ने 88.3 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही। वहीं वैष्णवी मिश्रा ने 88.3 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान पाया। वैष्णवी अग्निहोत्री ने 88.1 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदू मिश्रा ने सभी छात्राओं को अच्छे अंक लाने पर विद्यालय की ओर से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *