प्रभारी निरीक्षक मेरापुर को केस डायरी समेत तलब करने के लिए कहा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केस डायरी खो देने के मामले में प्रधान मजिस्ट्रेट/सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि केस डायरी को 19 फरवरी समय 11 बजे तक उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित करें। उ0प्र0 राज्य बनाम अपचारी वर्ष 2020 के मुकदमे में धारा 279, 337,323, 504, 506 आई.पी.सी. थाना मेरापुर में दर्ज किया गया था। जिसमें अपचारी का जमानत प्रार्थना पत्र लम्बित है। उसे किशोर बोर्ड द्वारा किशोर घोषित किया जा चुका है। 31 जनवरी 2024 को संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक द्वारा कथन किया गया है कि उक्त मुकदमे में आरोप पत्र ८ अक्टूबर 2020 को लगाया गया था तथा सम्पूर्ण केस डायरी न्यायालय में दाखिल करने हेतु प्रेषित की गयी,परन्तु उक्त आरोप पत्र मय केस डायरी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गयी।
हे0का0 प्रकाशचंद्र 19 फरवरी 2019 को सम्पूर्ण केस डायरी ३७ वर्क दी गयी थी। जिनकी मृत्यु हो चुकी है। बताया गया है कि काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं नहीं मिली। न्यायालय ने इस पर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि केस डायरी खो गयी है, इसका कौन जिम्मेदार है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर संबंधित थाना प्रभारी निरीक्षक को नियत तिथि पर न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड में केस डायरी सहित उपस्थित होने का निर्देश दिये।