कलमकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खेली होली
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के बैनर तले होली मिलन समारोह शमशाबाद स्थित एक गेस्ट हाउस में पत्रकार मोहनलाल गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संगठन के महामंत्री संजय शर्मा रहे। मुख्य अतिथि एसडीएम कायमगंज रविंद्र कुमार ने कहा कि मीडिया चौथा स्तंभ है और प्रशासन का भी मीडिया पूरा सहयोग करता रहा है। होली मिलन के माध्यम से पत्रकार एक दूसरे से एक स्थान पर मिलकर अपनी खुशियां मनाते हैं। इसी प्रकार होली मिलन जैसे समारोह होते रहने चाहिए। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार कायमगंज विक्रम चाहर ने कहा मीडिया ने हमेशा ही प्रशासन का सहयोग किया है और मुझे कभी मीडिया से शिकायत नहीं रही। उन्होंने कहा कि पत्रकार और अधिकारी एक दूसरे के पूरक है, हमारी क्या कमियां है और हमारी क्या योजनाएं हैं वह जनता तक पहुंचाने की एक कड़ी है, जिसका हमें सदैव सहयोग मिलता है। मुख्य अतिथि एसडीएम कायमगंज एवं तहसीलदार का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि पत्रकार सर्वेंद्र कुमार अवस्थी, शमशाबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत, शमशाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूखी, पत्रकार मोहन लाल गौड़, संजय शर्मा का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी इंदू ने एकजुटता के साथ संस्था के सदस्यता अभियान पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीडऩ होता है तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पत्रकारों ने एक दूसरे से होली मिलकर शभकामनाएं दी। इस मौके पर पत्रकार अनिल प्रजापति, रविंद्र भदौरिया, यतेंद्र मिश्रा, विनय सक्सेना, महेश वर्मा, ताहिर खां बज्जू, दीपक तिवारी, सुरेश गुप्ता, देवेंद्र, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनिल अवस्थी, कुंअर जीत सिंह, रहीस अहमद, गौरव वर्मा, प्रदीप सक्सेना, गगन प्रताप सिंह, अनिल शर्मा, ज्ञानचंद्र राजपूत, डा0 आरपी राजपूत, विश्वप्रकाश चतुर्वेदी एडवोकेट, प्रदीप कुमार गुप्ता, अरविंद शर्मा, ब्रसभान सिंह रिंकू, इरशाद अली, जीतू यादव, विकास दुबे, विशाल शर्मा, लालिया सिंह, नवनीत सैनी, जितेन्द्र शाक्य सहित आदि मौजूद रहे।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने मनाया होली मिलन समारोह
