राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या ने किया चिकित्सालय तथा वन स्टॉप सेन्टर आदि का निरीक्षण।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। अपने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचीं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय,जिला महिला चिकित्सालय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्ता करते हुए दवाइयों की उपलब्धता,उपचार की गुणवत्ता, चिकित्सा कर्मियों का व्यवहार आदि के बारे में जानकारी की गई तथा बालिका विद्यालय में साफ सफाई,शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।इस दौरान सदस्य डॉ मौर्य ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा,स्वास्थ्य और विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहे हैं जिसका लाभ हर पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो।निरीक्षण कार्यक्रम के बाद सदस्य डॉ मौर्या दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई और नवजात शिशुओं को आशीर्वाद तथा माताओं को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी।तत्पश्चात उन्होंने जिले के वन स्टॉप सेंटर का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए सेन्टर पर मौजूद पीड़ित महिलाओं से वार्ता की तथा उनकी समस्या के निराकरण के लिए की जा रही कार्रवाई,खान पान आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी की गई।यहां निरीक्षण के बाद सदस्य डॉ मौर्या ने मिल्कीपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंच कर वहां का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
महिलाओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य पर न बरती जाए कोताही-प्रियंका
