फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की मासिक बैठक संपन्न हुई। विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय संविदा कर्मचारी संघ ने विचार विमर्श कर मांगे उठायी। राममनोहर लोहिया अस्पताल चिकित्सालय व समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर तैैनात कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बिन्दुवार चर्चा हुई। ८ सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा में विचार विमर्श हुआ। द्विवार्षिक अधिवेशन, चुनाव समिति पर विचार, डीएसईएम रवि प्रताप के विरुद्ध कार्यवाही पर विराम लगाने की मांग। एसएनसीबी वार्ड में तैनात महिला कर्मचारियों की झूठी शिकायत व मानसिक प्रताडऩा बंद हो। सीएमओ कार्यालय में विभिन्न समस्या लंबित एवं वेतन वृद्धि लंबित एरियर संबंधी समस्याओं का समाधान हो। विभिन्न कार्यक्रमों में तैनात कर्मचारियों से नियमावली के विरुद्ध कार्य न लिया जाये। मोहम्मदाबाद सीएचसी पर अधीक्षक आईडी मानव संपदा पोर्टल पर गलत होने पर कर्मचारियों का अवकाश व्यवधान में है। क्रिसमस-डे के त्योहार पर मानदेय दिया जाये आदि मांगों को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर अभिषेक बाजपेयी, साबिर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।