फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पेंशनर दिवस के अवसर पर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन फर्रुखाबाद , फतेहगढ़ व कन्नौज का संयुक्त वार्षिक अधिवेशन लक्ष्मी कृपा गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। संगठन के संरक्षक चंद्रभूषण सिंह मुन्नूबाबू पूर्व सांसद एवं विशिष्ट अतिथि अनिल द्विवेदी एवं मुख्य अतिथि जय नरायण शर्मा रहे। सम्मेलन में 75 वर्ष पूर्ण कर चुके सात पेंसनर्स को सम्मानित किया गया तथा कर्मचारियों की ओर से महासचिव की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गयी। जिसमें वर्ष 2024 में संगठन की प्रमुख उपलब्धियों को बताया गया तथा पेंशनर्स के हित में कराये गये लाभकारी कार्यों को नियमित सम्पादित कर उनको हजारों रुपये का भुगतान कराया गया। कुछ ऐसे लम्बित मामले भी बताये गये जो कि प्रशासन की हठधर्मिता के कारण नहीं हल हो सके और पेंशनर को न्याय पाने के लिए कैट की शरण में जाना पड़ा। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन नीति की बहाली, पेंशनर्स चिकित्सा भत्ते में बढ़ोत्तरी, पेंशन अदालतों का गठन आदि मांगें शामिल हैें। इस मौके पर अजीत भट्ट, अवधेश दुबे, आर.के.झा, आर.के. तिवारी, एस.के. जैमन, ए.के. सक्सेना, रामतीर्थ आदि मौजूद रहे।