Headlines

पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी की घटना, प्रोफेसर की कार हुई क्षतिग्रस्त

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पटना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के वाहन पर बम से हमला किया गया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को पटना के पीर बहोर थाना क्षेत्र स्थित पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस परिसर में बम धमाका हुआ, जिसके बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया.

धमाके में पटना यूनिवर्सिटी के संस्कृति विभाग के प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि उनके वाहन को ही बम के द्वारा निशाना बनाया गया था. जब बम से हमला किया गया तब प्रोफेसर क्लासरूम में थे. बम ब्लास्ट की इस घटना के बाद से पूरे दरभंगा हाउस परिसर सहम गया. धमाके की आवाज सुनकर परिसर में उपस्थित छात्र और स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए. हालांकि सूचना मिलने पर पीर बहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके अलावा टाउन एसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मौके पर लगे एक सीसीटीवी से अहम फुटेज भी मिले हैं. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर के छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले की जांच करने की कोशिश कर रही है कि यह परिसर में अशांति फैलाने की कोई साजिश थी या फिर व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर की यह घटना इस घटना को अंजाम दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *