राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत हुआ कार्यक्रम

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत की ओर से राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा की।
जानकारी के अनुसार बुधवार को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने की। उन्होंने अब तक उपरोक्त योजना के अंतर्गत हुए कार्य की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हर घर में स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना उनका उद्देश्य है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जिससे संक्रामक बीमारियां आदि पैर न पसार सकें। उन्होंने कहा कि गंदगी में ही बीमारियां पनपती हैं। बताते चलें कि राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन का मकसद हर घर तक साफ और सुरक्षित पीने का पानी पहुंचाना है। इस मिशन के तहत कई जगहों पर नई पाइपलाइनें बिछाई गयीं और पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक कोआर्डीनेटर कश्मीर सिंह, स्टेट कोआर्डीनेटर आशीष कुमार, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, कम्प्यूटर आपरेटर शिवम वर्मा, कृष्णकांत, सुपरवाइजर ध्रुव सिंह राजपूत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *