Headlines

सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के तहत हुआ कार्यक्रम

नगर पंचायत शमशाबाद में विभिन्न विभागों की लगायी गई प्रदर्शनी
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सेवा, सुरक्षा व सुशासन ‘की नीति के तहत केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं राज्य सरकार गौरवशाली आठ वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत शमसाबाद में सरकार की विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगायी गई। मुख्य अतिथि विधायक कायमगंज डॉ० सुरभि, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रेनू त्रिपाठी एवं अधिशाषी अधिकारी डॉ0 लव कुमार मिश्र, वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार उपस्थि रहे। पीएम स्वनिधि के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, टी-शर्ट, कैप वितरण की गई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक डा0 सुरभि का स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर कराये गये विकास कार्यों के साथ-साथ जन कल्याणकारी योजनाओं की कार्यक्रम में आये लोगों को जानकारी दी गई। तो वहीं केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार से संबंधित विकास कार्य व योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *