निषाद पार्टी ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी किये जाने को लेकर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कलेक्टे्रट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपकर आरोपी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि जिला जालौन की ग्राम सभा भीठारा निवासी डॉ0 आशीष द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी ने महुआ समाज से आने वाली स्व0 पूर्व सांसद वीरागना फूलन देवी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से गंदी व भद्दी गालियां व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। जिससे समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। जिससे हमारी भावनायें आहत हुई है। निषाद पार्टी ने आरोपी के विरुद्ध जांच कराकर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
वहीं जिलाधिकारी सम्बोधित दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित अनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम-1994 (30प्र0 अधिनियम संख्या-4 सन 1994) में संशोधित कर निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप, कहार, धीमर, बिन्द, बाथम, तुरहा, गोडिय़ा, मांझी, मछुआ जातियों को पिछड़ी जाति की सूची से निकाल दिया गया है फिर भी जनपद एवं तहसील स्तर पर विशेष रूप से तहसीलदार द्वारा नियम विरुद्ध उपरोक्त संशोधन का अनुपालन न करते हुए उपरोक्त जातियों को पिछड़ी जाति का प्रमाण-पत्र जारी हो रहा है जो नियमानुसार गलत एवं असंवैधानिक तथा राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना का स्पष्ट उल्लंघन है। निषाद पार्टी ने इन उपरोक्त सभी जातियों को पिछड़ी जाति का प्रमाण-पत्र जारी करने पर रोक लगायी जाये। साथ ही भारत के संविधान की अनुसूची में सूचीबद्ध अनुसूचित जाति 53 नम्बर पर मझवार व 66 नम्बर पर तुरैहा जातियों के समूह के रूप में हैं। उपरोक्त जातियां पिछड़े वर्ग के स्थान पर अनुसूचित जाति की समझे जायेंगे और ये जातियां अनुसूचित जाति की सभी प्रकार की प्रसुविधा पाने के कदार होंगे। ज्ञापन देने के दौरान सुरेश कश्यप, कुलदीप, इन्दर कश्यप, लालू, आदर्श कश्यप, राजीव, अनुज, मुनेश, दुर्गेश कश्यप, राकेश कश्यप, अरविन्द बाथम, महिपाल कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर फूलन देवी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी का विरोध शुरु
