फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कैंटोमेंट बोर्ड फतेहगढ़ छावनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत २ अक्टूबर तक कार्यक्रम चलाया जायेगा। रानी घाट का सौंदर्यीकरण व जन सुविधा हेल्प डेस्क का शुभारंभ सीईओ सुधीर कुमार ने किया। १५ सितम्बर से २ अक्टूबर तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कैंटोमेंट बोर्ड के सीईओ सुधीर कुमार ने कहा कि रक्षा सम्पदा भारत सरकार के दिशा निर्देश में बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधु, एसएम के मार्ग दर्शन में मनोनित सदस्या सोनी कनौजिया के सहयोग से चलाये जा रहे अभियान में सफाई कर्मचारियों को अधिक सुविधा मुहैया करवाने, मोबाइल डिस्पेंसरी के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगवाने व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सफाई मित्रों व उनके परिजनों तथा आम जनता को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेल्प डेस्क लाइन स्थापना की गई है। नवाब इदरीश हुसैन ने साफ-सफाई व कचरा प्रबंधन की जानकारी दी। इस मौके पर मनोनित सभासद सोनी कनौजिया, गुलनाज, सुबोध कुमार सिंह व एसपीएस सेंगर व अश्नील दिवाकर, अनवर जमाल मौजूद रहे।