अमिताभ श्रीवास्तव समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। नगर निगम की ओर से बुधवार को महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के नेतृत्व मे शुरू किए गए ‘‘अवधपुरी अति रूचिर बनाई ’’अभियान के अंतर्गत बुधवार को गुरूकुल महाविद्यालय के छात्रों के साथ नगर को स्वच्छ बनाये रखने तथा अच्छे पर्यावरण के दृष्टिगत पॉलीथीन मुक्त किये जाने और कपड़े के थैले का उपयोग किये जाने हेतु जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महापौर श्री त्रिपाठी द्वारा विद्यालय के प्राध्यापकों,अध्यापकों और छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया गया व नगर को स्वच्छ एवं पॉलीथीन मुक्त किये जाने हेतु कपड़े का थैला भेट किया गया। अपने संबोधन में महापौर श्री त्रिपाठी ने कहा कि अध्यापक और छात्र/छात्राएं हमारे राष्ट्र निर्माण के मूल स्तम्भ है।इस महाभियान में छात्र/छात्राओं की महती भूमिका है।हम सभी अपने घरों से इस अभियान को प्रारम्भ करते हुए अन्य को भी नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर स्वरूप प्रदान कर सकते है।अयोध्या में विश्व के सर्वोत्तम अध्यात्मिक नगरी के रूप में सुशोभित हो हम सभी का यही प्रयास है।महापौर द्वारा उपस्थित अध्यापकों और छात्र, छात्राओं से इस महाभियान में सहभागिता प्रदान किये जाने की अपेक्षा की गयी तथा विद्यालय परिवार का इस आयोजन हेतु आभार प्रकट किया।इसके अतिरिक्त जनजागरूकता हेतु प्लाग रन का आयोजन अपर निदेशक,स्थानीय निकाय निदेशालय ऋतु सुहास की अध्यक्षता में किया गया। जनसामान्य को अयोध्या को पॉलीथीन मुक्त किये जाने के अभियान में सहयोग प्रदान किये जाने का आग्रह किया गया गया। स्थानीय दुकानदारों को कपड़े का झोले भी वितरित किया गया।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला,गुरूकुल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य/अध्यापक,छात्र,छात्राएं,मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमल कुमार,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवी प्रसाद,राकेश कुमार वर्मा, आदि अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।